धुरंधर बॉक्स ऑफिस: रणवीर सिंह की फिल्म ने सातवें दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री की, वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार

आदित्य धर के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणवीर सिंह की इस फिल्म को रिलीज के सातवें दिन गुरुवार को 200 करोड़ क्लब में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो गया।

कंधार अपहरण और 26/11 हमलों से प्रेरित इस स्पाई थ्रिलर ने दर्शकों को बांध लिया है, और वर्ड ऑफ माउथ से वीकडेज पर भी मजबूत कलेक्शन जारी है। सैकनिल के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू स्तर पर फिल्म ने सात दिनों में 202.33 करोड़ नेट कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कुल 300 करोड़ के पार पहुंच गई।

शानदार ओपनिंग से शुरूआत, वीकेंड पर झमेला

फिल्म ने 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होते ही धमाकेदार शुरुआत की। पहले दिन (शुक्रवार) 27-28 करोड़ नेट की कमाई के साथ यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई, जो ‘सैयार्रा’ को पीछे छोड़ दिया। रणवीर की पिछली फिल्मों जैसे ‘पद्मावत’ (24 करोड़) और ‘सिंबा’ (20.72 करोड़) को भी पीछे छोड़ते हुए यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। दूसरे दिन (शनिवार) 31-32 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 43 करोड़ की रफ्तार से वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। साउथ इंडिया में ‘अखंडा 2’ से थोड़ी टक्कर मिली, लेकिन हिंदी बेल्ट में दबदबा कायम रहा।

मंडे टेस्ट पास, वीकडेज पर स्थिरता

चौथे दिन (सोमवार) 47% ड्रॉप के बावजूद 23.25 करोड़ की कमाई ने मंडे टेस्ट पास कर लिया। पांचवें दिन (मंगलवार) 26.50-27 करोड़, छठे दिन (बुधवार) 27 करोड़ के साथ 150 करोड़ के पार पहुंच गई। सातवें दिन (गुरुवार) 22.08 करोड़ की उमसभरी कमाई ने कुल टोटल को 202 करोड़ तक पहुंचा दिया। फिल्म की 3.5 घंटे की रनिंग टाइम के बावजूद ऑक्यूपेंसी 44% रही, जो वर्ड ऑफ माउथ की ताकत दिखाती है।

सितारों का धमाका और सीक्वल का ऐलान

फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, तो अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और डेब्यू कर रहीं सारा अर्जुन जैसे सितारे सह-कलाकार हैं। रणवीर की लेयर्ड परफॉर्मेंस और एक्शन सीक्वेंस को खूब सराहना मिली। विवेक अग्निहोत्री जैसे निर्देशकों ने भी इसे ‘नेयसेयर्स को भूल जाओ’ कहकर समर्थन दिया।

अच्छी खबर यह कि ‘धुरंधर 2’ का ऐलान हो चुका है, जो अगले साल रिलीज होगा और यश की ‘टॉक्सिक’ से भिड़ेगी। बजट 200-250 करोड़ के आसपास बताए जा रहे हैं, और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पर पहुंचकर यह सुपरहिट साबित हो चुकी है।

LIVE TV