कूड़े से बिजली बनाने की तैयारी पूरी, करीब दो साल से इस प्रोजेक्ट पर चल रहा था काम
रिपोर्ट- विनीत त्यागी।
रुड़की। उत्तराखंड मे कूड़े से बिजली बनाने की योजना अब धीरे धीरे परवान चढ़ने लगी है। शहरी विकास विभाग द्वारा निकायों के लिए कूड़े से बिजली बनाने की नीति तैयार कर दी है।
आपको बता दें कि रुड़की नगर निगम ने करीब दो साल पहले इस प्रोजेक्ट को लेकर शासन से पत्राचार किया था। वहीअब रुड़की नगर निगम द्वारा पहला प्रस्ताव तैयार किया है। रुड़की नगर निगम सालियर में वेस्ट टू एनर्जी का प्लांट लगाएगा जिसमें हरिद्वार सिडकुल सहित कई निकायों का कूड़ा डाला जाएगा ।
बिहार पुलिस को मिली जिम्मेदारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत 19 हिंदू संगठनों की होगी तहकीकात…
जिससे 30 मेगावाट बिजली पैदा होगी। नगर सहायक अधिकारी चंद्र्कांत भट्ट का कहना है कि इस प्लांट के लगने से आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा क्योंकि कूड़ा नष्ट करने के बाद जो अपशिष्ट बच जाता है उसे जमीन के अंदर डाल दिया जाता है जोकि आने वाले समय काफी नुकसान होगा लेकिन अब इससे बिजली बनाई जाएगी। जिससे बिजली की बचत होगी साथ ही प्लांट लगने से निगम को फायदा होगा..