पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से जेल में बंद कैदियों को बिना किसी परवाह के पहुंचाया जा रहा नशीला पदार्थ

रिपोर्ट- राज सैनी

जौनपुर। जौनपुर जिला जेल में कैदियों तक गांजा और चरस पहुंचाने के लिए उनके चाहने वाले क्या क्या नहीं करते | आज हम आपको जो तस्वीरे दिखने जा रहे है उससे आप समझ जाएंगे कि आखिर कैसे जिला जेल में कैदियों तक नशीला पदार्थ उपलबद्ध कराया जाता है | जेल के अंदर जिलाधिकारी द्वारा छापे मारी में इस बात का खूलासा हुआ है जिसकी वीडियो जिला प्रशासन के किसी कर्मचारी ने बनाया है जो अब वायरल हो गया है |

पुलिस प्रशासन
बीते 7 जुलाई को जेल का निरिक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी जेलर के आफिस की भी तलाशी ले रहे थे | तलाशी के दौरान डीएम ने 12 मोबाइल फोन, बैटरी चार्जर व तमाम वस्तु बरामद किया था ।

बताया जाता है कि जो जेलर ने कैदियों के पास से जब्त किया था | वीडियो में साफ दिखाई और सुनाई पड़ रहा है की डीएम के पूछने पर जेलर बता रहे है की कोर्ट से वापस आते समय कैदियों के पास ये मोबाइल मिला जिसे जब्त कर लिया गया | हालाकि डीएम ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को न दिए जाने पर जेलर को फटकार भी लगाईं | सबसे चौकाने वाला जो सामान मिला उससे जेल के सुरक्षा ब्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है |

वाह ये रेलवे! लापरवाही की हद तब खत्म हो गई जब एक विक्षिप्त युवक मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और फिर…

जेलर डीएम को बॉल दिखा रहे है और बोलते है की इसी बॉल को काटकर इसमें गांजा और चरस रख कर जेल के अंदर फेका जाता है | और जेलर के कमरे से कुछ रुपये नगद व शराब बोतलें भी मिलनें मामला सामने आया है जो वायरल विडीयो मे साफ तौर से देखा जा सकता है ।अब सवाल ये उठता है की जेलर के कमरे इस अवैध वस्तु बरामद हो रहें हैं और अगर बॉल जेल के अंदर फेकी जा सकती है और कौन फेक रहा है इसके बारे में जेल प्रशासन अज्ञान है। लेकिन मीडिया में विडीयो वायरल होने से जिला प्रशासन मे हडकम्प मचा हुआ है कैमरे के सामने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा है ।

LIVE TV