हाथरस में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर, बस में लगी भीषण आग, बाइक सवार की मौत

आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सासनी क्षेत्र में 16 जुलाई की रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई।

इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बाइक बस के बंपर में फंस गई, और चालक ने बस को करीब 300 मीटर तक घसीटा। इस दौरान बाइक की टंकी फट गई, जिससे सड़क पर चिंगारी उठी और दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।

मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह, निवासी बहादुरपुर भूप, थाना सादाबाद, के रूप में हुई। वह सादाबाद से अपनी ननिहाल अलीगढ़ जा रहा था। हादसे के समय फाउंड्री नगर डिपो, आगरा की रोडवेज बस अलीगढ़ से हाथरस की ओर जा रही थी। आग लगने के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और करीब 45 मिनट तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सीओ सिटी और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझने के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। डीएसपी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

LIVE TV