वाह ये रेलवे! लापरवाही की हद तब खत्म हो गई जब एक विक्षिप्त युवक मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और फिर…
कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले में उस समय हड़कमप मच गया जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और ट्रेन के ऊपर गुजरी हाई टेंशन तार पकड़ने लगा,लोगो की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस को देख युवक ट्रेन से बगल से गुजर रही दूसरी ट्रेन पर कूद गया और ट्रेन चली गई।
कोखराज एसओ अजीत पांडेय ने मनोहरगंज से 3 स्टेशन दूर रेलवे स्टेशन से संपर्क कर ट्रेन को सुजातपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया और पहुचकर कड़ी मशक्कत के बाद शकुशल उतारा। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मनोहरगंज रेलवे स्टेशन का है जहाँ रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी पर एक युवक हाई टेंशन तार छूने को लेकर ट्रेन के ऊपर चढ़कर हंगामा कर रहा था। सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घंटों मेहनत के बाद युवक को ट्रेन से सकुशल नीचे उतारा।
पुलिस कर्मियों पर शराब पीकर हाथापाई का आरोप, बिना वारंट फंसे पुलिसकर्मी
ट्रेन से नीचे उतरे की पहचान पहचान विजय शंकर पटेल जिला गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के घर सूचना दे दी।सूचना पर पहुचे परिजनों को कोखराज पुलिस ने लिखापढ़ी कर सौप दिया।मानसिक विक्षिप्त युवक के परिजनों ने बताया कि 8 जुलाई से यह गायब थे और 2 दिन पहले यहाँ से सूचना मिली थी तब से हम लोग तलाश कर रहे है,और यह इस कंडीशन में मिले,उनके परिजनों ने कौशाम्बी की कोखराज थाना अध्यक्ष और पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया।