
रिपोर्ट – सौरभ
फ़िरोज़ाबाद : जनपद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है | पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ होकर घटना को अन्जाम देकर आसानी से निकल जाते हैं |
कुछ दिन पहले खत्म हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद जनपद में अपराध की अचानक बाढ़ सी आ गयी है | जिसमें लूट ,चोरी छिनैती से लेकर मर्डर का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है |
इसी कड़ी में ताजा मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर चौकी क्षेत्र आगरा गेट मोहल्ला बिहारी नगर का है जहां आसपास के लोगों की नजर एक नाले में पड़े संदिग्ध बोरे पर पड़ी, जिसकी सूचना चौकी प्रभारी सर्वेश को दी |
दबंग दरिंदों ने महिला से की दरिंदगी की हद पार !…
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को बाहर निकाला तो पुलिस को संदिग्ध बस्तु होने का अहसास हुआ | जिसके चलते पुलिस बोरे ना खोलने का बहाना बनाती रही |
लेकिन लोगों ने उसे खुलबाने की जिद्द की तो बोरे में एक लगभग 25 बर्षीय महिला का शव देखते ही पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में शव वहां से उठवाकर मोर्चरी में रखवा दिया | जहां उस अज्ञात महिला के शव की जांच की जा रही है |
वहीं पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जहाँ से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है वहां से चौकी की दूरी महज चंद कदमो की है। पुलिस निष्क्रियता का ये जीता जागता उदाहरण हैं ।