उन्नाव में नहर में डूबे आठ बच्चे, 6 को समय रहते बचाया, 2 की मौत
विपिन शर्मा/उन्नाव
आसमान की तपन से निजात पाने के लिए नहर नहाने गए आठ लड़के नदी में डूब गए बताया जा रहा है. भीषण गर्मी से राहत की सांस लाइन के लिए आठ लड़के नदी में उतरे थे.
उन्हें क्या पता था कि जिस गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में उतरे थे उस नदी में उनकी सांसे थम जाए जाएंगी.
हां उन्नाव के बांगरमऊ में नहर नहाने गए आठ लड़कों में से दो की डूबने से मौत हो गई.आठ में से छः लड़कों को समय रहते बचा लिया गया. बाकी दो लड़कों की डूब कर मौत हो गई.
वहीं गोता खोरों ने एक लाश को निकाल लिया है. जबकि अब तक दूसरा लड़का लापता है. वही मौके पर सीओ बांगरमऊ और कोतवाल बांगरमऊ मौके पर निगरानी कर रहे हैं.
शाहजहांपुर में घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर लूट, बदमाश फरार
आपको बतादे पूरा मामला बांगरमऊ नगर का है. यहां के आठ बच्चे कलवारी पुल शारदा नहर में नहाने निकले थे. जिसमे नहर की गहराई और तेज धार का अंदाजा न होने चलते तेज बहाव में बह गए.