बिग बॉस कंटेस्टेंट का बयान, मेरा पति कुछ कर नहीं पाता, उसके साथ नहीं रहना मुझे
मुंबई : बिग बॉस के घर से एक और कंटेस्टेंट बेघर हो गया है. इस बार आकांक्षा शर्मा घर से आउट हुई हैं.
घर से निकलने के बाद आकांक्षा ने अपने पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
आकांक्षा ने जब बिग बॉस हाउस में एंट्री की थी, तब भी अपनी सास क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम के बारे में काफी कुछ कहा था.
वहीं बिग बॉस के घर से जाते वक्त भी सास पर भड़ास निकाली.
यह भी पढ़ें; गुरमीत की बधाई पर शाहरुख ने दिया जवाब, कहा- जान ले लो मेरी
आकांक्षा शर्मा को नहीं मिला स्पेस
उन्होंने कहा कि शादी में पर्सनल स्पेस नहीं मिला.
उन्हें ऐसा लगता था उनकी शादी सास से हुई न कि उनके पति जोरावर से.
उन्होंने कहा कि उनका पति कोई स्टैंड नहीं लेता था. उनकी मां जो कहती थी, बस वही करता था.
अगर माँ ने कहा कि बैठ जाओ तो बैठ जाता था, उठो तो उठ जाता था.
उसके एक भी दोस्त नहीं थे.
वह रोज बच्चों के साथ क्रिकेट खेलता था. जॉब भी नहीं करता था.
जब आकांक्षा ने कहा कि वह जॉब करेंगी तो उसने मना कर दिया, कहा तुम घर संभालो.
आकांक्षा ने कहा, ‘न उससे मुझे प्यार मिला न सम्मान. जहां मैं खुश नहीं, वहां नहीं रह सकती थी.’
आकांक्षा ने कहा भले ही उन्हें घर से बाहर होना पड़ा लेकिन आकांक्षा को नीतिभा कौल जैसी दोस्त मिली, जिससे वह बहुत खुश हैं.
आकांक्षा ने कहा, ‘मुझे कभी मौका मिलेगा तो मैं स्वामी जी और शबनम को बिग बॉस की जेल में बंद करना चाहूंगी, तब आपको उनका सही रूप दिखेगा.
आकांक्षा ने कहा कि वह दीवाली की पूजा के बाद घर से बाहर आई हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि ओम स्वामी जो ढोंगी बाबा हैं, वह पूजा करा रहे थे. उन्हें ओम स्वामी बिल्कुल पसंद नहीं है. वह लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और आकांक्षा इन चीजों पर विश्वास नहीं करती हैं.