गुरमीत की बधाई पर शाहरुख ने दिया जवाब, कहा- जान ले लो मेरी

गुरमीत चौधरीमुंबई : एक्टर गुरमीत चौधरी ने किंग खान को दिवाली अलग अंदाज में विश की. तो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी जुदा अंदाज में इसका जवाब दिया.

गुरमीत, देबिना और उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर शाहरुख को वीडियो के जरिए दिवाली विश किया. इस वीडियो को गुरमीत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

शाहरुख को गुरमीत का वीडियो बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा,  ‘जान ले लो मेरी…. थैंक्यू ब्वॉय एंड गर्ल्स. जैसे तुमने मुझको खुश किया है, वैसे ही हमेशा तुम सब खुश रहो.

गुरमीत चौधरी का वीडियो

इस वीडियो में गुरमीत, देबिना और दोस्तों ने शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के हिट गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम…’ पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को गुरमीत ने शाहरुख को डेडिकेट किया है.

गुरमीत ने लिखा, ‘किंग ऑफ रोमांस को हैप्पी दीवाली, हमारी ओर से आपके लिए एक छोटा-सा तोहफा, लव यू शाहरुख.’

जल्द ही गुरमीत की अपकमिंग फिल्म ‘वजह तुम हो’ रिलीज़ होने वाली है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसमें गुरमीत  सना खान के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

LIVE TV