यश के 40वें जन्मदिन पर ‘टॉक्सिक’ से बड़ा तोहफा: ‘राया’ के रूथलेस अवतार में नजर आए रॉकिंग स्टार, टीजर ने मचाया तहलका

कन्नड़ सुपरस्टार यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के मेकर्स ने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया। फिल्म से यश का किरदार ‘राया’ का इंट्रोडक्शन टीजर रिलीज कर दिया गया, जिसमें वे एक डार्क, वायलेंट और हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर के रूप में नजर आ रहे हैं।

टीजर में यश का स्वैग, इंटेंस लुक और एक्शन सीक्वेंस देख फैंस पागल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर #ToxicTheMovie और #DaddyIsHome ट्रेंड कर रहे हैं। यश ने खुद टीजर शेयर करते हुए लिखा: “Get a good look at your danger – Introducing Rocking Star Yash as RAYA”। टीजर के साथ कैप्शन है: “Toxic – A Fairy Tale for Grown-Ups in cinemas worldwide on 19-03-2026”

यह फिल्म गीतू मोहनदास निर्देशित पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जो गोवा के ड्रग कार्टेल बैकग्राउंड पर आधारित है। पहले फिल्म की लीडिंग लेडीज – नयनतारा (गंगा), कियारा आडवाणी (नादिया), हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया (रेबेका) और रुकमिनी वसंत (मेलिसा) के लुक्स रिलीज हो चुके थे। अब यश का ‘राया’ अवतार सामने आने से हाइप और बढ़ गया है।

फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जो उगादी, गुड़ी पड़वा और ईद के साथ कोइन्साइड कर रही है। यह पैन-इंडिया रिलीज होगी और IMAX में भी दिखाई जाएगी। प्रोडक्शन: KVN प्रोडक्शंस और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस

फैंस का रिएक्शन: “ये होगा असली धुरंधर!”, “यश बैक विद ए बैंग!” जैसे कमेंट्स से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। यश के इस नए अवतार को देखकर फैंस फिल्म का इंतजार और बेसब्री से कर रहे हैं।

LIVE TV