योगी के मंत्री ने उठाया फावड़ा और बना डाली सड़क, प्रदेश भर में कायम किया जलवा

रिपोर्ट- अमित सिंह

वाराणसी। यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का घर अपने गांव वाराणसी के फत्तेपुर जो कि शहर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर हैं आज अपने घर के पास के रोड को खुद फावड़ा लेकर परिवार के लड़कों के साथ ठीक करते नजर आए। कल गांव में मंत्री जी के बेटे की शादी की रिसेप्शन पार्टी होनी है।  जिसमे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री शामिल होंगे।

rajbhar

मंत्री महोदय, सिर पर मुरेठा बांधकर और हाथों में फावड़ा लिए परिवार समेत अपने वाराणसी के सिंधोरा स्‍थित पैतृक गांव फत्तेपुर (खोंदा) वाले मकान के सामने सड़क बनाने में जुटे हुए थे।  बता दे कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर उनके बेटे डॉ अरविंद राजभर की शादी के बाद 24 जून रविवार को बहुभोज का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह सहित प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सहित प्रदेश के तमाम कैबिनेट और राज्‍यमंत्रियों के आने की बात कही जा रही है। बावजूद इसके मंत्री के घर के सामने मुकम्‍मल सड़क ना होने के चलते पूरा राजभर कुनबा और उनका परिवार हाथों में फरसा-कुदाल थामे सड़क निर्माण में जुट गया था।

यह भी पढ़े: भाजपा ने जो काम 4 साल में किया उसे पूरा करने के लिए कांग्रेस को 30 साल लगेंगे : पीएम मोदी

इस मामले पर जब मंत्री राजभर से बात की गई तो उनका कहना था कि कल मेरे घर अमर सिंह आये थे उन्होंने बोला कि रास्ता खराब है कम से कम मिट्टी डलवा देना चाहिए इस सुझाव पर हमने आज खुद रास्ता ठीक किया। इसके लिए प्रशासन के अधिकारियों से कई दिनों से शिकायत की गई लेकिन कुछ नही हुआ तो कल मेहमान आने वाले है तो खुद ठीक करना पड़ा। मैं कहता हूँ कि खुदा उसकी मदद करता है जो खुद की मदद कर सकता है मैं किसान का बेटा हूं।

LIVE TV