दो दिवसीय गुजरात दौरे पर सीएम योगी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार से दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। सीएम योगी गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए 11 और 12 दिसंबर को ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।
सीएम योगी आज अरावली, बांसकांठा, पाटण, मेहसाणा और गांधीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं दुसरे दिन मंगलवार को मेहसाणा, आनंद और गांधीनगर में जनसभा और रोड शो के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
भाजपा को तोहफे में गुजरात देना चाहती है कांग्रेस, जानबूझ कर बढ़ा रही हार की ओर कदम !
बता दें, यूपी निकाय चुनाव के शानदार नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में भी भाजपा के नायक के रूप में उभरे हैं। अब तक करीब आधा दर्जन गुजरात यात्राएं करने वाले यूपी सीएम योगी की चुनावी सभाओं में जुटने वाली भीड़ के चलते भाजपा ने उनके चुनावी दौरे बढ़ा दिए हैं।
छह लाख मामले 10 साल से कर रहे फैसले का इंतज़ार, पेंडिंग केस की लिस्ट में टॉप पर बॉम्बे HC
जानकारों के मुताबिक बीजेपी हिन्दुत्व के चेहरे को चुनाव में भुनाना चाहती है। यही वजह है कि निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी गुजरात में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं।