बहराइच: एक साल की मासूम को उठाकर जंगल ले गया भेड़िया, गांव में दहशत का माहौल

जिले के कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर 4 गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक वर्षीय बच्ची को भेड़िया उठाकर ले गया। बच्ची अपनी मां के साथ घर के बरामदे में सो रही थी, तभी अचानक भेड़िया आया और उसे जबड़े में दबाकर खेतों की ओर भाग निकला। मां के कुछ समझ पाने से पहले ही भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की तरफ चला गया।

इस भयावह घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण दहशत में हैं और बच्ची की सुरक्षित वापसी की दुआएं मांग रहे हैं।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भेड़िया की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में डर का माहौल है, लोग प्रशासन से तुरंत मदद की गुहार लगा रहे हैं।

LIVE TV