लखनऊ: लुलु मॉल की VIP पार्किंग में ज्वैलरी सेल्समैन की जांघ में लगी गोली, हत्या के प्रयास की FIR दर्ज

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित लुलु मॉल की VIP कार पार्किंग में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ज्वैलरी स्टोर में काम करने वाले सेल्समैन तनिष्क शुक्ला को 4 दिसंबर की दोपहर करीब 12:40 बजे दाहिनी जांघ में गोली लगी। गोली छूकर निकल गई और दीवार में जा धंसी। तनिष्क ने बताया कि उन्हें गोली चलने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी और यह भी पता नहीं चला कि गोली कहां से और किसने चलाई।

घटना के तुरंत बाद तनिष्क ने मौके पर पड़ी बुलेट पुलिस को सौंप दी और स्थानीय चौकी में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी साउथ के निर्देश पर मॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि गोली चलाने वाले की पहचान हो सके और घटना के राज से पर्दा उठे। फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है।

LIVE TV