रामायण, महाभारत दिखाने वाले योग गुरू ने कहा ‘योगा’ बन चुका है राजनीतिक शब्द
रिपोर्ट- सईद रजा
प्रयागराज। झूसी क्षेत्र में दिवाली से पहले हाईटेक रामायण, महाभारत और योग का अनोखा संगम देखने को मिला है। भारत के मशहूर योग गुरु योगी सत्यम पिछले कई दिनों से झूसी क्षेत्र के रामलीला मैदान में एक बड़ी सी स्क्रीन लगाकर उसमें रामायण महाभारत के दृश्य को दिखा रहे है।
डॉल्बी साउंड लोगो को और आकर्षित कर रहा है। इसमें खास बात यह रही कि हर एक सीन के बाद योगी सत्यम ने जनता को उस दौरान की असल चीज कि जानकारी स्थानीय लोगों को दे रहे है साथ ही लोगो को योगा भी सिखाया जा रहा है।
पिछले कई दिनों से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए योगी सत्यम ने कहा कि हमारा देश कई टुकड़ों में बट चुका है जोकि किसी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है अगर देश में एकता बनाए रखनी है तो हम सबको असली रामायण और महाभारत या अन्य धर्मों के चलाएं हुए रास्तों को जाना पड़ेगा।
योगी के मंत्री को बीच रास्ते में रोककर समाजवादियों ने सुनाई खरी-खरी
साथ ही उन्होंने कहा कि योगा अब राजनीतिक हो गया है असल योग तो कोई कर ही नहीं रहा है योगा करके लोग सिर्फ दिखावा करते हैं असल योगा करना जरूरी है।