योगी के मंत्री को बीच रास्ते में रोककर समाजवादियों ने सुनाई खरी-खरी

रिपोर्ट- मुजाम्मिल दानिश

संभल। कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटने पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले को सपाइयों ने रोककर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार कर टूटी हुई सड़कों और कानून व्यवस्था का हाल बताया। इस दौरान सपाइयों ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से समर्थन वापस लेने के लिए कहा था।

मंत्री

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कीचड़ को साफ करने के लिए कीचड़ में रहना जरूरी होता है। बाद में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

दरअसल सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज संभल जिले के बहजोई में विकलांगो को रिक्शा वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे इसी बीच संभल में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान और सपा कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर के काफिले को रोका तो  मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाड़ी से नीचे उतर कर खड़े हो गए।

सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को टूटी हुई सड़कों को दिखाकर उनका हाल बताया। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर से  कहा कि वह ऐसी सरकार को समर्थन क्यों दिए हुए हैं जिसे जनता की बिल्कुल परवाह नहीं है तो कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहले चुप्पी साधे रहे और फिर बोले कि कीचड़ को साफ करने के लिए कीचड़ में रहना बहुत जरूरी होता है इसलिए हम कीचड़ में है।

इलाज की नई पद्धति से डॉक्टरों ने कैंसर जैसी बीमारी से रोगी को दिलाया छुटकारा

सफाई देकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाड़ी में बैठ कर आगे बढ़े तो मंत्री के काफिले में शामिल मंत्री की गाड़ी के पीछे वाली गाड़ी में बैठे हुए कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान से हाथ मिला कर कहा कि अध्यक्ष जी अब आप के साथ ही आ रहे हैं बस सब कुछ तय हो गया है आप चिंता मत करो। जिसके बाद  कैमरा देखते ही गाड़ी में बैठे कार्यकर्त शीशा चढ़ाकर आगे बढ़ गए।

LIVE TV