#womensday: जब रैंप पर उतरती है ‘दाढ़ी वाली दुल्हन’, लोगों का दिमाग भन्ना जाता है

नई दिल्ली: आठ मार्च का दिन सचमुच उत्सव का दिन है. यह दिन प्रेम,त्याग और आत्मविश्वास की प्रतीक महिलाओं के सम्मान में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. महिलाएं आज हर फील्ड में अपने आप पुरुषों से बेहतर साबित कर रही हैं. वहीँ कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लिया है.

अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ही मजबूत इरादों वाली महिला हरनाम कौर की,जिन्होंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लिया.

हरनाम कौर को मॉडलिंग की दुनिया में दाढ़ी वाली मॉडल के रूप में पहचाना जाता है. उन्हें इस बात से कोई परहेज नहीं है.

यह भी पढ़ें : समझ के बाहर है इस अंडे का फंडा, फोड़ने पर हुआ वो चमत्कार कि देखने वाले बौरा गए

दरअसल, हरनाम को 11 साल की उम्र में पता चला की वे  ‘पोलीसायटिक सिंड्रोंम’ नाम की बीमारी का शिकार हैं. जिसमे हार्मोनल चेंजज की वजह से उनके शरीर में पुरुषों की बाल उग रहे हैं. शुरुआत में इसे लेकर काफी परेशानी हुई लेकिन बाद में उन्होंने इसी कमजोरी को अपनी ताकत बना लिया.

अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हरनाम ने इसी कमजोरी के साथ अपने माडलिंग करियर का आगाज़ किया. अपनी खूबसूरत शख्सियत के साथ वो आज माडलिंग दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं.

हरनाम कौर ने अपने घरवालों के साथ-साथ देश का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया है. आज हरनाम आत्मविश्वास से भरी हुई एक काबिल महिला हैं।

यह भी पढ़ें : Uber में सफर… 1 लाख का बिल देख यात्री की सूखी जान

अपनी इस उपलब्धि पर हरनाम कहती हैं पहले जो लोग उनका मज़ाक बनाते थे वही आज उनकी तारीफें करते हैं. वे कहती हैं पहले इंसान को अपने सपनों के लिए जीना आना चाहिए. अगर आपका लक्ष्य सही है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.

LIVE TV