Uber में सफर… 1 लाख का बिल देख यात्री की सूखी जान

न्यू जर्सी। आम तौर पर सभी टूर के लिए ट्रैवेल कंपनियों से गाड़ियां बुक कराते हैं, लेकिन अमेरिका के न्यू जर्सी में जो मामला सामने आया उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल यहां केनी बैकमैन नाम के एक युवक को उबर कैब में सफर करने के लिए 1,635 डॉलर (1 लाख 6 हजार रुपए) का बिल थमा दिया गया। इस बिल को देखने के बाद उसकी आंखें फटी रह गईं।

इकलौता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जो फांसी पर लटकाया गया

Uber में सफर

खबरों के मुताबिक़ केनी बैकमैन ने नशे की हालत में टैक्सी बुक की। टैक्सी में बैठने के बाद उसकी आंख लग गई और वह सो गया। करीब 500 किमी दूर जाने के बाद उसकी आंख खुली।

21 साल के केनी बैकमैन को इसके बारे भनक तक नहीं लगी। नशे कि हालत में वह नशे में इतना मदहोश हो गया कि इतने लंबे सफ़र का उसे अंदाज़ा तक नहीं हुआ।

‘लोकल’ लाइसेंस पर करिए विदेश में ड्राइविंग, इन 7 देशों में भरिए फर्राटा

बता दें पार्टी के बाद उसने वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी कैंपस जाने के लिए उबर कैब बुक कराई थी।

बताया गया है कि केनी ने उबर एक्सएल हायर की थी जो सभी उबर कार से महंगी होती है। इस कारण उसका बिल दोगुना आया।

वहीं एक वेबसाइट से हुई बातचीत में केनी ने बताया, ‘मेरी आंख खुली तो मेरे आसपास कुछ अनजान लोग बैठे थे। मैं हैरान था कि यह आखिर मैं कहां आ गया हूं।’

वहीं कैब कंपनी ने भी इस राइड की पुष्टि की और कहा कि ड्राइवर ने केनी को वहीं उतारा जहां उसने उतारने को बोला। राइड खत्म होने के बाद केनी ने ड्राइवर को फाइव स्टार रेटिंग भी दी।

अब इस बिल को चुकाने के लिए केनी ने फंड इकट्ठा करने वाली साइट ‘गो फंड मी’ पर फंडरेज़र शुरू किया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV