समझ के बाहर है इस अंडे का फंडा, फोड़ने पर हुआ वो चमत्कार कि देखने वाले बौरा गए

क्वीन्सलैंड। हर रोज दुनिया भर से हजारों की तादाद में अजब-गजब खबरें आती हैं, लेकिन इनमे से कुछ खबरें बड़ी ही रोचक होती हैं जिनपर विश्वास कर पाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। अभी कुछ ही दिनों पहले हमने आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताई थी, जोकि अंडे देता है। इस बार भी कुछ इसी तरह की खबर आपके लिए लाए हैं।

चमत्कारी अंडा

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित पोल्ट्री फार्म ‘स्टॉकमैन एग्स’ में एक अजूबा अंडा मिला है। यह अंडा दूसरे अंडों से ज्यादा खास है, क्योंकि ये आम अंडों से तीन गुना ज्यादा बड़ा है। इससे भी हैरान करने वाली बात इस अंडे को फोड़ने के बाद मालूम पड़ी।

यह भी पढ़ें :-डॉक्टर की फटी रह गई आंखें, जब लड़के ने दिए 20 अंडे वो भी साबुत

‘स्टॉकमैन एग्स’ के मालिक स्कॉट स्टॉकमैन ने एक न्यूज़ वेबसाइट से बताया कि अंडे के साइज़ को देखकर हमारा अनुमान था कि इसके अंदर से 4 जर्दी निकलेंगी। इस वजह से हमने अंडे को फोड़ने से पहले पूरे स्टाफ को बुलाया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनको एक बड़ा अंडा मिला था जिसका वजन 140 ग्राम था, लेकिन इस अंडे का वजन 176 ग्राम है। इस वजह से यह उनके फार्म का सबसे विशाल अंडा है।

यह भी पढ़ें :-फ्लाइट में लगातार गैस छोड़ रहा था यात्री, बदबू ने करा दी इमरजेंसी लैंडिंग

उन्होंने कहा कि जब हमने उस अंडे को फोड़ा तो उसके अंदर से एक और अंडा निकला। ऐसा कम ही होता है, जब एक अंडे के अंदर दूसरा अंडा मिले। इस अंडे को फोड़ने पर जो मिला वो प्रकृति का करिश्मा है।

LIVE TV