लापता महिला का खेत में मिला शव, परिजनों ने बताई मौत की बड़ी वजह
रिपोर्ट- अंशुल जैन
बदायूं में खेत में महिला का शव मिलने सनसनी फैल गई। यहाँ पर जानवरों के लिए चारा लेने गई एक महिला 20 जुलाई को लापता हो गई थी। इसके बाद आज महिला का सड़ा-गला शव खेत में मिला।
परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जो अब हत्या की धाराओं में तरमीम हो गई है।
जिले के थाना सिविल लाइन इलाके के गांव आरिफपुर नवादा के रहने वाले भगवान दास की पत्नी अमरवती 20 जुलाई को घर से खेत पर चारा लेने गई और फिर वह घर पर वापिस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने थाना पर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
यह भी पढ़ें:- केजीएमयू में मंत्री ने अपार्टमेंट का किया उद्घाटन, कुलपति ने की 200 एकड़ के नए परिसर की मांग
आज परिजनों को पुलिस के ने सूचना दी कि एक महिला का शव जीटीआई कालेज के पास एक खेत में पड़ा है। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वो लाश अमवरती की थी। महिला के घरवालों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें:- बदमाशों ने की दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या, गांव में मचा हड़कंप
पुलिस के मुताबिक, शरीर से धड़ अलग है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जायेगी।
देखें वीडियो:-