केजीएमयू में मंत्री ने अपार्टमेंट का किया उद्घाटन, कुलपति ने की 200 एकड़ के नए परिसर की मांग

रिपोर्ट- प्रिंस राज

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल और और केजीएमयू संकाय सदस्यों के लिए निर्मित अपार्टमेंट का उद्घाटन किया गया। KGMU के सेल्बी हाल में कार्यक्रम का संचालन हुआ। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, कुलपति MLB भट्ट समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर सभागार में मौजूद रहे।

ashutosh tandon

इस मौके पर KGMU के कुलपति एमएलबी भट्ट द्वारा एक नए परिसर का मांग की गई। उन्होंने कहा कि KGMU मौजूदा वक्त में भारत में तीसरे स्थान का सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज है। इस दौरान उन्होंने इसे और बड़ा स्वरुप देने के लिए शासन से एक नया परिसर के निर्माण का प्रस्ताव रखा। जिसका क्षेत्रफल लगभग 200 एकड़ का हो। मौजूदा वक्त में KGMC में कुल 4000 बेड है। वही प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने कहा कि संस्थान पिछले 6 महीने से लगातार उन्नति कर रहा है संस्थान को गति देने के लिए शासन पूरा सहयोग करेगा।

मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि अब परिसर छोटा पड़ने लगा है इसके लिए KGMU प्रशासन हमें प्रस्ताव बनाकर भेजे हम उसपर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि KGMU से मेरा भावनात्मक लगाव है जो भी समस्या है  उसे हम और आप मिलकर दूर करेंगे।

यह भी पढ़े: प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, दोनो के परिवार एक दूसरे को बता रहे कातिल

हॉस्टल में 110 यूजी और 68 कमरे पीजी के छात्रों के लिए बने है। जिसका बजट 19. 28 करोड़ और 36 संकाय आवासों के लिए कुल बजट 21 करोड़ 92 लाख है। हॉस्टल का आवंटन आज कुलपति द्वारा छात्रों की काउंसलिंग कर किया जायेगा।

LIVE TV