बदमाशों ने की दो बुजुर्ग महिलाओं की हत्या, गांव में मचा हड़कंप
रिपोर्ट- सईद राजा
इलाहाबाद। इलाहाबाद के थरवई थाना अंतर्गत हार्टमनगंज इलाके में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने घर में घुस-घुस कर दो बुजुर्ग महिलाओं की नृशंस तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए सुबह जब लोगों ने दोनों बुजुर्ग महिलाओं के शव क्षत-विक्षत हालत में बिस्तर पर देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर हालात को संभाला, और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी नितिन तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों से बात कर पूरी जानकारी जुटाई।
घटना उस वक्त की है जब घर में दो बुजुर्ग महिलाएं जिनमें एक की उम्र लगभग 80 वर्ष तो दूसरी की 50 वर्ष के क़रीब जो घर में सो रही थी। जिन्हें बीती रात घर में घुस कर के दोनों के गले और शरीर पर चाकुओं के गहरे जख्म देकर के मौत की नींद सुला दिया गया।
यह भी पढ़े: गैंगवार में डकैत छोटू कोल की हत्या, रविवार को शव हुआ था बरामद
हत्या किस वज़ह से हुई अभी फ़िलहाल परिजन कुछ भी इस पर बता नहीं पा रहे हैं मौक़े पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं जो हर एंगल पर जांच कर ज़ल्द ही वज़ह स्पष्ट करने की बात कह रहे हैं।