पति की हत्या के बाद न्याय नहीं मिला तो पत्नी ने राष्ट्रपति से मांगी पूरे परिवार के लिए इच्छा मृत्यु

रिपोर्ट नदीम अहमद

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना नोगावा सादात इलाके के अब्बलपुर गांव में सरकारी सड़क को कब्जाने व् फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर एस डी एम कार्यालय में नौकरी की शिकायत करने के चलते दबंगो ने लोकेश कुमार की हत्या कर दी थी। जिसमे मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद हुए चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन धनोरा एस डी एम कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर तैनात राजेश कुमार और एक अन्य साथी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से दुखी होकर मृतक की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग करी है और उनका कहना है की जब न्याय नहीं मिल सकता तो मुझे और मेरे बच्चों को मौत ही दे दीजिये।

इच्छा मृत्यु

आपको बतादें की नोगावा सादात थाना इलाके के अब्बलपुर गांव के निवासी लोकेश कुमार यादव ने गांव के रहने वाले धनोरा एस डी एम के कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर तैनात राजेश कुमार के परिवार द्वारा उसके खेत में जाने वाली सरकारी चक रोड कब्जाने की शिकायत आला अधिकारिओ से की थी जिसके बाद से दोनों परिवारों में दुश्मनी रहने लगी और सरकारी चकरोड पर कब्जा करने वाले दबंग लोगो ने अपनी शिकायत करने वाले लोकेश यादव को फर्जी मुकदमे में फंसवा दिया था जिसकी जाँच में वो दोषमुक्त साबित हुआ और उसके बाद शुरू हुयी दुश्मनी में लोकेश यादव ने सरकारी चकरोड कब्जाने वाले दबंग प्रजापति परिवार के सदस्य राजेश कुमार द्वारा फर्जी कागजो पर सरकारी नौकरी किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल सहित आला अधिकारियों से की।

जिसके बाद दबंग प्रजापति समाज के सदस्य व्  एस डी एम कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर तैनात राजेश कुमार ने नौकरी पर आने का बदला लेने के लिए 18 जुलाई को लोकेश यादव की उसके ही खेत में बने ट्यूबेल पर गला रेतकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे . घटना के बाद मृतक लोकेश यादव के भाई संजीव यादव ने लोकेश यादव की हत्या के आरोप में एस डी एम के बड़े बाबू राजेश कुमार सहित चार लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक के दुष्कर्म कांड ने लिया नया मोड़, खुल गई पीड़िता के चाचा की पोल

मृतक के भाई की तहरीर पर नामजद हुए चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन धनोरा एस डी एम् कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर तैनात राजेश कुमार और एक अन्य साथी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से दुखी होकर मृतक की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की है और उनका कहना है की जब न्याय नहीं मिल सकता तो हमे मौत ही दे दीजिये।

LIVE TV