कोरोना के ‘Omicron’ वैरिएंट के बारे में जानें कुछ अहम बातें! WHO ने कही ये बात

दक्षिण अफ़्रिका में कोरोना वायरस का नया वैरियंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) पाया गया है। इसे बेहद ख़तरनाक माना जा रहा है। इस वैरिएंट का नाम ग्रीक वर्णमाला के तहत Omicron रखा है। WHO की एक सलाहकार समिति ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट Omicron को ‘बेहद तेज़ी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ क़रार दिया है। इस वैरियंट को ले कर दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है। इल वैरियंट को फैलने से रोकने के लिए हर देश अपनी-अपनी कोशिश कर रहा है। ऐसे में WHO ने इसके तहत कुछ बातें कही हैं, जो आवश्यक है। WHO के मुताबिक-

  • जिन लोगों को पहले कोरोना संक्रमण हुआ है, वे दोबारा इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं।
  • फ़िलहाल सिर्फ़ RT-PCR टेस्ट के ज़रिए इसका पता लगाया जा सकता है। साथ ही यह बताना मुश्किल है की डेल्टा और दूसरे वैरिएंट की तुलना में Omicron कितना संचरणीय (एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलना) है।
  • कोविड-19 वैक्सीन पर Omicron वैरिएंट का क्या असर पड़ेगा, यह जानने के लिए अभी अध्ययन चल रहा है।
  • Omicron से जुड़े लक्षण दूसरे वैरिएंट से अलग हैं या नहीं और Omicron से संक्रमण अधिक गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है या नहीं, इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है।
  • कोरोना के इस वैरिएंट की गंभीरता को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लग सकता है। दक्षिण अफ़्रिका में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें – Omicron वैरिएंट के ख़तरे पर केंद्र का राज्यों को निर्देश: ‘टेस्टिंग बढ़ाएं और हॉटस्पॉट्स की करें कड़ी मॉनिटरिंग’

LIVE TV