“हमारी कोई दुश्मनी नहीं”: पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश से मुलाकात पर केशव मौर्य का खुलासा, विपक्ष को दी चेतावनी

बिहार विधानसभा चुनाव के गरमाते रण में उत्तर प्रदेश के दो बड़े सियासी चेहरे एक-दूसरे के आमने-सामने आए, तो पूरे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई। पटना एयरपोर्ट पर 4 नवंबर को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अनौपचारिक मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद अब केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है, सिर्फ राजनीतिक विचारधारा अलग है।

मौर्य ने हंसते हुए बताया, “मुलाकात के दौरान मैंने अखिलेश जी से कहा कि मिठाई खिलाएंगे। उन्होंने तुरंत पूछा – मिठाई कब खिला रहे हो?” यह बातचीत सुनकर मीडिया वाले भी मुस्कुरा उठे। केशव ने साफ किया कि यह कोई सियासी सौदेबाजी नहीं, बल्कि दो पुराने परिचितों की सहज भेंट थी।

दोनों नेता बिहार में अलग-अलग गठबंधनों के लिए प्रचार कर रहे हैं – अखिलेश महागठबंधन के लिए, जबकि मौर्य एनडीए के प्रभारी के तौर पर कैंप कर रहे हैं। फिर भी एयरपोर्ट पर हाथ मिलाते, मुस्कुराते और गले मिलते नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वोट चोरी के आरोपों पर मौर्य ने विपक्ष को लताड़ लगाई। राहुल गांधी को “दिवालिया” बताते हुए कहा, “अखिलेश, राहुल और तेजस्वी 2047 तक तड़पते रहेंगे। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी, कोई शक नहीं।” उन्होंने सपा को “न तीन में, न तेरह में” बताकर अखिलेश के बिहार दौरे पर तंज कसा। मौर्य का दावा है कि जनता जंगलराज नहीं चाहती, विकास चाहिए – और वह एनडीए के पास है।

यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब बिहार में दूसरे चरण का प्रचार जोरों पर है। एक तरफ अखिलेश PDA का नारा बुलंद कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ मौर्य OBC वोटों को एकजुट करने में जुटे हैं। एयरपोर्ट की यह “मिठाई वाली मीठी मुलाकात” भले ही सहज लगे, लेकिन सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं – क्या 2027 के यूपी रण के लिए कोई नई स्क्रिप्ट लिखी जा रही है?

LIVE TV