
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से महज तीन दिन पहले शनिवार को सीतामढ़ी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन और खासकर राजद को आड़े हाथों लिया। माँ सीता की पुण्यभूमि से आशीर्वाद लेते हुए मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला करेगा।
मोदी ने राजद के चुनावी मंचों पर बच्चों से कराए जा रहे नारों का जिक्र करते हुए जनता से पूछा, “आप बताइए, बिहार का बच्चा रंगदार बने या डॉक्टर-इंजीनियर बने?” उन्होंने कहा कि राजद वाले जंगलराज के गाने और नारे सुनकर लोग काँप उठेंगे। ये लोग बच्चों के मुँह से रंगदारी की बात करवा रहे हैं, जबकि हम बच्चों के हाथ में किताब, लैपटॉप, कंप्यूटर और खेल का सामान थमा रहे हैं। अब बिहार में हैंड्सअप करने वालों की नहीं, स्टार्टअप सपने देखने वालों की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने 15 साल के जंगलराज पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस गठबंधन को उद्योग की ABCD तक नहीं पता। इन लोगों ने सिर्फ ताले लगाना सीखा है। न एक बड़ा कारखाना लगा, न मिथिलांचल की पुरानी मिलें-फैक्ट्रियाँ बचाईं। पन्द्रह साल में एक भी बड़ा अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं बन सका। इसलिए जंगलराज वालों के मुँह से विकास की बातें सुनकर हँसी आती है, ये सिर्फ सफेद झूठ हैं।
मोदी ने विश्वास दिलाया कि माँ सीता के आशीर्वाद से बिहार अब विकसित बिहार बनेगा, जहाँ हर बच्चा अदालत में जज बने, खेल का मैदान सजाए और दुनिया में नाम रोशन करे।





