
टेक्नोलॉजी की चकाचौंध में साइबर ठगों के नए-नए हथकंडे सामने आ रहे हैं। ऑनलाइन रोमांस स्कैम अब सबसे खतरनाक हो गया है, जहां भावनाओं का फायदा उठाकर लाखों रुपये लूट लिए जाते हैं।
बेंगलुरु के होरामावु इलाके में रहने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति इसी जाल में फंसकर 32.2 लाख रुपये गंवा बैठे। यह धोखाधड़ी व्हाट्सएप पर चली और पूरे एक महीने से ज्यादा समय तक चलती रही।
शिकायत के मुताबिक, सितंबर की शुरुआत में पीड़ित को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाला खुद को प्राइवेट हाई-सोसाइटी डेटिंग सर्विस का एजेंट बता रहा था, जो अमीर और हाई-प्रोफाइल महिलाओं से मिलवाने का दावा करता था। लालच में आए बुजुर्ग ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर महज 1,950 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने तीन महिलाओं की फोटो व्हाट्सएप पर भेजीं और एक को चुनने को कहा।
पीड़ित ने ‘ऋतिका’ नाम की महिला को चुना। दोनों के बीच चैट शुरू हुई, जो जल्द ही रोमांटिक हो गई। ऋतिका ने जल्द मिलने का वादा किया, लेकिन दशहरा से ठीक पहले कहा कि वह परिवार के पास जा रही है और कुछ दिन संपर्क न करे। इसी बीच एक दूसरी महिला ‘प्रीति’ ने कॉल किया, खुद को मीटिंग कोऑर्डिनेटर बताया और मेंबरशिप अपग्रेड, लीगल पेपर्स, ट्रैवल चार्जेस जैसी नई-नई बहानों से पैसे मांगने लगी। विश्वास में आए बुजुर्ग ने अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कई किस्तों में कुल 32.2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब और पैसे मांगने पर पीड़ित ने मना किया तो ठगों ने कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की धमकी दी। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। 23 अक्टूबर को ईस्ट सेंट्रल क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएस की धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





