Omicron वैरिएंट के ख़तरे पर केंद्र का राज्यों को निर्देश: ‘टेस्टिंग बढ़ाएं और हॉटस्पॉट्स की करें कड़ी मॉनिटरिंग’
अफ़्रिका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘Omicron’ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आज केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को हॉटस्पॉट इलाकों की कड़ी निगरानी रखने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार ने कहा की, ‘इसको ध्यान में रखते हुए इस पर कड़ाई के साथ काबू पाया जाए। जिन देशों में यह वैरिएंट पाया गया है, उन्हें भारत ने ‘जोख़िम’ वाले देशों की श्रेणी में रखा है। अफ़्रिका से भारत आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उपाय अपनाने के लिए कहा गया है।’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (28 नवंबर) को कहा की, ‘यह ज़रूरी है कि इस पर प्रभावी ढंग से काबू पाने के लिए गहन नियंत्रण, सक्रिय निगरानी, टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाना और कोविड प्रोटोकॉल को लागू किया जाना चाहिए।’ इस नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दूसरी बार आगाह किया है।
केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिख कर कहा गया है की, ‘विदेश से आने वाले सभी यात्रियों और ‘At रिस्क’ श्रेणी वाले दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग सही से हो। पॉज़िटिव पाए जाने पर सैंपल INSACOG लैब भेजें और जिन राज्यों में टेस्टिंग कम की जा रही है वो टेस्टिंग बढ़ाएं।’
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री Modi की Covid-19 को लेकर बैठक, ताज़ा स्थिति और टीकाकरण अभियान की करेंगे समीक्षा