गुस्से से धधक उठा हिंदू समुदाय, जब गणेश भगवान को परोसा गया मीट, देखें वीडियो

when meat served to lord ganeshमेलबर्न। विदेशों में हिंदु देवी– देवताओं के अपमान को लेकर अक्सर खबरें आती ही रहती है। कभी किसी शोपिंग साइट पर तो कभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर हिंदु देवी- देवताओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला कई बार सामने आता है।

लेकिन हद तो तब हो गई जब ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी ने एक एड के जरिए मेमने के मांस को प्रमोट करने की कोशिश की लेकिन इन्होंने इस एड में भगवान गणेश को भी दिखाया है। इस एड के जारी होने के बाद यहां का हिंदू समुदाय ने विवाद खड़ा कर दिया और एड को वापस लेने की मांग की है।

गोरक्षकों को पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, राज्यों में तैनात किए जाएंगे ‘खास’ अधिकारी

इस विज्ञापन में गणेश के अलावा यीशु, बुद्ध, थॉर को खाने की एक मेज के चारों ओर बैठकर मेमने के मांस पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कंपनी के इस कदम की निंदा की जा रही है। खास बात ये है कि ‘मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ (MLA) नाम की इस कंपनी की वेबसाइट पर इसने खुद को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सहयोगी कंपनी बताया है।

इस एड को सोमवार को जारी किया गया था जिससे विवाद शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के ऐड कंटेंट पर नजर रखने वाली एजेंसी ‘ऑस्ट्रेलियन स्टैंडर्ड्स ब्यूरो’ इसकी जांच कर रहा है।

देखें : सैफ अली खान की फिल्‍म ‘शेफ’ का पहला गाना

ऐड में भगवान गणेश को टेबल पर सबसे आगे बैठे दिखाया गया है। उनके अलावा जीसस, बुद्ध और ज्यूस भी नजर आते हैं। ये सभी डाइनिंग टेबल पर हैं। ऐड की टैग लाइन भी विवादित है। इसमें लिखा गया है, ‘द मीट-वी कैन ऑल ईट’। यानी वो मीट जिसे हम सभी खा सकते हैं।

बता दें कि विवाद सामने आने के बाद ‘मीट एंड लिवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया’ के मार्केटिंग मैनेजर एंड्र्यू होवी ने कहा- “नया कैम्पेन जारी रहेगा। इसमें बताया गया है कि आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों, चाहे जो आपका बैकग्राउंड हो, लेकिन इस मीट के लिए सब एक हो जाते हैं।”

होवी ने आगे कहा- “भेड़ का मांस कई दशकों से लोगों को जोड़ता रहा है। यह मॉडर्न बारबेक्यू है। हमारी मार्केटिंग का टारगेट ये है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचें। इस बार हमने अलग-अलग मजहबों के मानने वालों तक पहुंचने की कोशिश की है।”

देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=f8kuoFGgj8s

LIVE TV