इंदौर दूषित पानी : डायरिया के 20 नए मामले सामने आए

इंदौर में दूषित पेयजल संकट चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि भागीरथपुरा क्षेत्र में व्यापक डायरिया के प्रकोप के बीच 142 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं

इंदौर में दूषित पेयजल संकट चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि भागीरथपुरा क्षेत्र में व्यापक डायरिया के प्रकोप के बीच 142 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 11 आईसीयू में हैं। स्वास्थ्य टीमों ने 2,354 घरों में 9,416 निवासियों की जांच की और डायरिया के 20 नए मामले पाए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक छह मौतों की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, प्रकोप शुरू होने के बाद से कुल 398 मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें से 256 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि बाकी का इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि कोलकाता स्थित राष्ट्रीय जीवाणु संक्रमण अनुसंधान संस्थान की एक टीम इंदौर पहुंच चुकी है। विशेषज्ञ इस प्रकोप को नियंत्रित करने और इसके प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। मृतकों की बढ़ती संख्या से राजनीतिक तनाव और बढ़ रहा है। प्रशासन ने छह मौतों की पुष्टि की है, जबकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पहले 10 मौतों की जानकारी होने का दावा किया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दूषित पानी के कारण छह महीने के बच्चे समेत 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

LIVE TV