देखें : सैफ अली खान की फिल्‍म ‘शेफ’ का पहला गाना

शेफ का पहला गानामुंबई। फिल्म शेफ का पहला गाना ‘शुगल लगा ले’ लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म के पहले गाने को रघू दिक्षित ने गाया है। पहले गाने में ट्रेलर की तरह सैफ अली खान, स्वर काम्ब‍ले, पद्मप्रि‍या और चंदन रॉय संयाल नजर आए हैं।

फिल्‍म के पहले गाने के बोल अंकुर तिवारी ने लिखे हैं। गाने में स्‍टारकास्‍ट के आलावा बाप-बेटे की बॉन्‍डिंग और फूड ट्रक पर जोर दिया गया है। इससे पहले फिल्‍म ‘शेफ’ का र्टेलर और पोस्‍टर सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें:  सलमान नहीं रहे रेस 3 के हीरो, फिर भी फैंस हैं खुश

फिल्‍म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही लॉन्‍च हुआ है। ट्रेलर से पहले फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च हुआ था। बीते दिन, क्रिएटिव तरीके से फिल्‍म के ट्रेलर की जानकारी दी गई थी।

फिल्‍म शेफ का ट्रेलर काफी अच्‍छा है। ट्रेलर में भी सैफ अली खान, स्‍वर काम्‍बले, पद्मप्रि‍या और  चंदन रॉय संयाल लीड किरदार में नजर आए हैं। ट्रेलर में सैफ और स्‍वर के बीच की बॉन्‍डिंग बहुत अच्‍छे से दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: ऋतिक आपनों के लिए नहीं रहे काबिल, सरेआम हुए बेइज्‍जत

सैफ अली खान की यह फिल्‍म साल 2014 की हॉलीवुड हिट फिल्‍म की हिंदी रिमेक है। फिल्‍म में बाप-बेटे में रिश्‍ते को और मजबूत होते दिखाया गया है। कहानी में प्‍यार, काम और रिश्‍तों पर जोर डाला गया है।

राजा कृष्‍णा मेनन द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म पर्दे पर 6 अक्‍टूबर 2017 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन ज़रीन खान की फिल्‍म अक्‍सर 2 भी रिलीज होने वाली है। फिल्‍म शेफ को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

‘शेफ’ की वजह से सैफ अपनी एक और फिल्‍म ‘कालाकंदी’ को समय नहीं दे पाए थे। शफ की वजह से कालाकंदी की शूटिंग जल्‍दी जल्‍दी निपटाई गई थी।

 

LIVE TV