दून में भी है वैष्णों देवी का दरबार

वैष्णो देवी दरबारदेहरादून । दून का  इतिहास कई सौ वर्ष पुराना है। यहां पर्यटकों का घूमने का बेहतरीन स्थल रहा है। इसके चलते देहरादून पर्यटन स्थल के रूप में बहुत प्रसिद्ध है। देहरादून की समीपवर्ती पहाड़ियाँ जो अपनी प्राकृतिक सुषमा के लिए जानी जाती हैं। मंदिर जो आस्था के आयाम हैं। देहरादून में गुरु रामराय दरबार महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल के साथ ही टपकेश्वर में भई वैष्णो देवी का दरबार है।

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का लिया फैसला, इस बार की जीत से मिलेगा अनमोल तोहफा

ये मंदिर जम्मू-कश्मीर के कटरा में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। वैष्णो देवी में जैसी गुफा है ठीक वैसी ही गुफा यहां भी है। कहते हैं गुफा का कुछ हिस्सा प्राकृतिक है और बाक़ी बनाया गया है।

इस मंदिर में मां काली, सरस्वती और लक्ष्मी पिंडी स्वरूप में विराजित हैं। देहरादून के इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि मंदिर का यह हिस्सा स्वयंभू है। मां वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही भगवान शंकर के लिए सुप्रसिद्ध श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर भी यहां पर है। मंदिर के करीबी जगहों का नज़ारा प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है।

बलात्कारी बाबा को 50 लाख देने वाले अनिल विज, मांग रहे हैं डेरा समर्थकों के लिए मुआवजा

LIVE TV