भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का लिया फैसला, इस बार की जीत से मिलेगा अनमोल तोहफा

भारतनई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत लेती है तो वो ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर आ जाएगी वहीँ टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है। चेन्नई वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुकी है। ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ अपना 100वां वनडे खेलने उतरेंगे।

ICC वनडे रैंकिंग में फिलहाल टीम इंडिया 118 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे जीत लेती है, तो वो साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ पहली पोजिशन पर आ जाएगी।

टीम इंडिया ये मैच हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया से पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। कंगारू टीम फिलहाल ICC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है और उसके 116 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

दूसरा वनडे हारने की कंडीशन में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही 117 प्वाइंट्स हो जाएंगे, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 20 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 11 जीते और 8 हारे हैं। वहीं 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका।

दोनों टीमों के बीच कोलकाता के इस मैदान पर आखिरी वनडे साल 2003 में हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 35 रन से जीतकर टीवीएस सीरीज पर कब्जा जमाया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे हिस्ट्री में कुल 124 मैच हुए हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 42 और कंगारूओं ने 72 मैच जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

घरेलू मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 मैच खेले, जिनमें से 22 मैच जीते और 25 हारे हैं। 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

LIVE TV