
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नौगांव स्टोन क्रेशर के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में खाई में गिर गया। हादसे में डंपर चालक जगदीप पुत्र चैन सिंह (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम सुनारा, पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोग और राहगीरों ने चीखें सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), पुलिस, फायर सर्विस और स्थानीय ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया।
हादसा सुबह करीब 7 बजे नौगांव-पुरोला मार्ग पर स्टोन क्रेशर के निकट घटी। डंपर तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित हो गया, जिससे चालक को संभालने का कोई मौका ही नहीं मिला। वाहन सीधे रोड हेड से खिसकते हुए 120 मीटर गहरी खाई में यमुना नदी के तट पर जा गिरा।
SDRF की टीम ने रस्सियों और विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर मृतक का शव नदी से बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया। यह अभियान करीब दो घंटे चला। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगांव भेज दिया गया है।