UP: फिरोज़ाबाद में वायरल-डेंगू से मौतों का बड़ा आंकड़ा, विधायक से मांगी मदद तो देदी नसीहत

फिरोज़ाबाद में 50 लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन की नींद खुली। अब डेंगू और वायरल बुखार से प्रभावित फिरोजाबाद के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। फिरोजाबाद में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जिन इलाकों में सबसे ज्यादा गंदगी फैली हुई है, वहां बुखार के सबसे ज्यादा मामले हैं।

फिरोजाबाद: डेंगू-बुखार से हालात बेकाबू, प्रशासन ने मरने वालों की संख्या  बताई 44, विधायक बोले- असली आंकड़ा 60 के पार - Firozabad Viral Dengue Latest  News Official ...

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाकों में गंदगी फैली हुई है, कीचड़ है और जगह जगह पर पानी भरा हुआ है। तो उन इलाकों में वायरल बुखार और डेंगू के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। फिरोजाबाद के झलकारी नगर में 15 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। साथ ही बस्ती में कई और बच्चे बीमार हैं।

यहां के रहने वाले राजीव कुमार ने बताया कि बच्चे की डेंगू की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। लेकिन अस्पतालों में जगह नहीं मिलने के चलते वे अपने बच्चे का इलाज घर पर ही कर रहे हैं। घर पर ही बच्चे को ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई जा रही है। साथ ही कई लोगों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।

बता दे प्रशासन सफाई में गया हैं, जिन इलाकों में कीचड़ है, वहां गलियां साफ कराई जा रही हैं। सैनिटाइजेशन और फॉगिंग भी कराई जा रही है। वहीं फिरोजाबाद के 100 बेड वाले अस्पताल में फिलहाल 380 बच्चे भर्ती हैं। लेकिन इस संकट के बीच फिरोजाबाद सदर के विधायक का एक ऐसा बयान है जिसने इंसानिय़त को शर्मसार कर दिया है। अपने बीमार बेटे के इलाज में हो रही दिक्कत की शिकायत लेकर एक शख्स जब विधायक के सामने गिड़गिड़ा रहा था तो विधायक ने उसे नसीहत दे डाली कि इस तरीके से बात करने से उसका नुकसान हो जाएगा। विधायक को जैसे पता चला कि उनके आस-पास कैमरे हैं, उन्होंने अपने सुर बदल लिए।

LIVE TV