फैक्ट्री में गैस लीक होने से 3 मजदूरों की मौत, दो की हालत नाजुक

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरोसी स्थित एक फैक्ट्री के टैंक में लगे पंप की मरम्मत के दौरान तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्नाव

शहर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरोसी स्थित दुर्गा इंटरनेशनल फैक्ट्री में गत्ता बनाने का काम होता है। सोमवार सुबह फैक्ट्री के डाइंग यूनिट के एक टैंक के पंप का नोजल खराब हो गया।

इसे ठीक करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के मनीखेड़ा गांव निवासी आशीष (24) पुत्र कमलेश, सिंगरोसी निवासी हारून (19) पुत्र मुख्तार अली, रामखबक्स खेड़ा निवासी भजनलाल (44), हरिराम (55), हरदोई के माधौगंज निभामाउ गांव निवासी अखिलेश (30) टैंक में उतरे थे। नोजल ठीक करते वक्त गैस लीक होने से पांचों बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें:- भारी बारिश के बावजूद भी नहीं बुझ रही इस पेड़ की आग, लोगों ने माना अग्निदेव का चमत्कार

उनके साथियों ने शोर मचाया और हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल बल ने पाचों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आशीष और हारून की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:- आफत के पानी में स्टंट कर रहे युवा, पैसों की चाहत पर भारी न पड़ जाये कलाबाजी

भजनलाल, हरीराम और अखिलेश को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान भजनलाल ने भी दम तोड़ दिया। हरीराम और अखिलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV