भारी बारिश के बावजूद भी नहीं बुझ रही इस पेड़ की आग, लोगों ने माना अग्निदेव का चमत्कार

रिपोर्ट- शेषधर तिवारी

कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम के हनुमान घाट/श्मशान घाट पर लगे नीम के पेड़ की आग की लपटें बारिश के बाद भी धीमी नहीं पड़ रही हैं। आग से जलकर पेड़ खोखला हो गया और बीच से टूटकर गिर गया।

अग्निदेव

पेड़ से टूटकर गिरी डाल से 24 घंटे बाद भी आग की लपटें निकल रही है। क्या हिन्दू क्या मुस्लिम जो भी पेड़ की आग के बारे में सुन रहा है उसके कदम गंगा किनारे श्मशान घाट की ओर बढ़े जा रहे हैं। पेड़ से निकल रही आग की लपटों को चमत्कार व दैवीय आपदा बता लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि कड़ा धाम के गंगा किनारे स्थित हनुमान घाट/ श्मशान घाट पर लगे नीम के पेड़ में रविवार की सुबह से लगी आग दोपहर होते होते काफी तेज हो गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाने की कोशिश किया. लेकिन कामयाब नहीं हो सकी।

पेड़ से निकली लपटों से पत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचा। आग के साथ धुआं भी नहीं निकल रहा। शाम होते होते रहस्यमई आग की खबर सुनकर सैकड़ों लोगों की भीड़ घाट पर इकट्ठा हो गई।

यह भी पढ़ें:- आफत के पानी में स्टंट कर रहे युवा, पैसों की चाहत पर भारी न पड़ जाये कलाबाजी

रात में हुई बारिश के बाद जल रहा पेड़ बीच से टूटकर गिर गया। पेड़ गिरने व बारिश से आग की लपटें धीमी पड़ गई है। टूटकर गिरी डाल से अभी भी आग लपट निकल रही हैं।

यह भी पढ़ें:- भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, वारदात की वजह जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान

सोमवार की सुबह भी रहस्यमयी आग को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ घाट किनारे जमा रही। साधु संतों के साथ तमाम महिलायें व पुरुष जल रहे पेड़ की पूजा करने लगे हैं। पेड़ की पूजा करने वालों का कहना है कि वह दैवीय आपदा से राहत पाने के लिए पेड़ से निकले अग्निदेव की पूजा रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV