दुनिया के सबसे शक्तिशाली जहर की काट है यह जंगली पौधा

बारिश के मौसम में आपने कई बार सुना होगा कि आपके घर में सांप निकलने जैसी घटनाएं होने लगती है। ऐसे में की बार आपको सांप काट भी लेता है। जिसके कारण आपको कई सरी समस्याओं को झेलना पड़ता है। अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको इस समस्या का सामना करने के लिए समय पर डॉक्टर नहीं मिलेगा साथ ही अगर आप शहर में रहते हैं तो हो सकता है आपको डॉक्टर के पास जाने में समय लग जाए। उस अवस्था में आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से साप का काटा आसानी निकाला जा सकता है।ककोड़ा

 

आज हम आपको एक ऐसे जादुई पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से साप का जहर तुरंत बेअसर हो जाता है। इस जादुई पौधे का नाम है ककोड़ा। इसके अलावा इसे कंटोला और कट्रोल नाम से भी पुकारा जाता है। ये पौधा ज्यादातर गर्म और नम जगह पर बाड़ों में होता है।

ककोड़ा

यह भी पढ़ें- राहु-केतु को दूर करने के लिए करें चांदी के उपाय

यह पौधा सामान्य रूप से कहीं भी नहीं मिलेगा। इस पौधे को केवल जंगल में ही देखा जाता है। इतना ही इस पौधे की लोग सब्जी भी बनाते हैं।

इस पौधे का इस्तेमाल लोग औषधी के रूप में भी करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि इस जहर में हर जहरीले जहर को कटाने की शक्ति होती है। कोई भी दुनिया का जहर हो यह आसानी से काट सकता है।

सबसे पहले ककोड़े की जड़ को पौधे से अलग कर लें। इस जड़ को धूप में दो दिन तक सूखाकर रख लीजिए। इसके बाद इस सूखी हुई जड़ को कूटकर इसका पाउडर तैयार कर लें। सांप के काटने पर व्यक्ति को एक चम्मच ककोड़े के जड़ से बना पाउडर दूध के साथ मिलाकर पिला दें। लगभग 5 मिनट के अंदर ही जहर का असर खत्म हो जाएगा।

LIVE TV