राहु-केतु को दूर करने के लिए करें चांदी के उपाय

चांदी से बने गहने तो सभी पहनते हैं. लेकिन चांदी से जुड़े फायदे जानने के बाद हैरानगी लाजमी है. अक्सर लोग कामयाबी पाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही शानदार तरीका है, जिसे करने के बाद सक्सेस के साथ कुंडली के दोष भी खत्म हो जाएंगे. मन को भी शांति मिलती है.

चांदी

जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु अशुभ भाव में स्थित है.  वे लोग किसी भी काम में आसानी से सफलता प्राप्त नहीं मिलती है. घर में भी छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद की स्थिति बनती है.

ज्योतिष के अनुसार राहु-केतु के अशुभ असर से बचने के लिए गलत आदतों को छोड़ देना चाहिए. शराब या अन्य नशा करते हों तो उसे छोड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- प्रत्येक पूजा की शुरुआत हो गाय की आस्था के साथ, तो दूर होंगी सभी परेशानियां

घर में चांदी से बना हाथी रखें. हाथी गणेश जी का प्रतीक है और चांदी को शुभ धातु माना जाता है. इसलिए इसे घर में रखना शुभ है.

रोज सुबह-शाम काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु-केतु को अशुभ असर खत्म होता है.

हर शनिवार सुबह पीपल को जल चढ़ाए और सात परिक्रमा करें. शाम को पीपल के पास दीपक जलाएं.

LIVE TV