नए साल से हो गए ये बड़े बदलाव, इन बैंकों के चेक होंगे बेकार

नए साल सेनई दिल्ली। आधार कार्ड को मोबाइल नंबर व बैंक खाते से लिंक करने की कवायद कई दिनों से चल रही है। ऐसे में अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी मोबाइल नंबर की सेवा बंद हो जाएगी।

वैसे तो सुप्रीम कोर्ट ने इस काम के लिए मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट समेत अन्य को लिंक करने के लिए डेडलाइन 31 मार्च तक बढ़ा दी है। लेकिन क्या आपको पता है मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना आपके लिए 1 जनवरी यानी नए साल से काफी आसान हो जाएगा।

दरअसल, मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1 दिसंबर से नई सुविधाएं आनी थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब घर बैठे मोबाइल नंबर को लिंक करने की सुविधा नये साल में मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- ईडी की रडार पर आए कांग्रेस के चाणक्य, फ्रॉड केस से जुड़ा नाम

ख़बरों के मुताबिक, घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए आपको जिस नंबर को लिंक करना है, उससे कंपनी के आईवीआरएस नंबर पर कॉल करना होगा। इस पर कॉल करने के बाद आपकी डिटेल ली जाएगी और वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। इसे एंटर करते ही आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।

जानें क्या होगा सस्ता और क्या मंहगा

नए साल पर जहां एक तरफ डेबिट कार्ड और भीम ऐप से पेमेंट पर फीस में छूट मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ कार और बाइक खरीदना महंगा हो जाएगा। आइए एक नज़र डालते हैं 1 जनवरी से होने वाले कुछ अहम बदलावों पर…

नए साल से डेबिट कार्ड, भीम ऐप, UPI या आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के द्वारा 2 हजार रुपए तक की पेमेंट करने पर कोई फीस नहीं लगेगी। क्योंकि इस पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट का भुगतान अब सरकार बैंकों को करेगी।

बता दें कि ज्यादातर दुकानदार यह फीस ग्राहकों से ही वसूलते हैं।

इन बैंकों के चेक होंगे अमान्य

1 जनवरी से एसबीआई में विलय होने वाले बैंकों के चेकबुक अमान्य हो जाएंगे। इन बैंकों में- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट, बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं।

मालूम हो कि ये बैंक अप्रैल में ही एसबीआई में विलय हो गए थे।

छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा कम ब्याज

पहली जनवरी से छोटी बचत योजनाओं पर इंटरेस्ट 0.2% कम हो जाएगा। इसमें जनवरी-मार्च तिमाही में एनएससी और PPF पर 7.6% ब्याज, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.3% और सुकन्या समृद्धि पर 8.1% ब्याज दर होगी। वहीं सीनियर सिटिजंस बचत स्कीम पर 8.3% का इंटरेस्ट रेट बरकरार रखा गया है।

जीएसटी: नए साल से ई-वे बिल होगा लागू

1 फरवरी से ई-वे बिल लागू हो जाएगा। यह ई-वे बिल एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान ले जाने के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें:- ममता ने भी पकड़ी हिंदुत्व की डोर, ब्राह्मणों के सम्मान से करेंगी नई शुरूआत

वहीं राज्य के अंदर सप्लाई के लिए यह 1 जून से अनिवार्य होगा। बता दें कि इस बिल का फॉर्मेट 15 जनवरी से मिलने लगेगा। जिसके बाद 2 हफ्ते तक कारोबारी ट्रायल के तौर पर इसका यूज कर सकते हैं।

कार और बाइक मंहगी

नए साल से कार और बाइक कंपनियां वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं। जिसमें कार कंपनी मारुति ने अलग-अलग मॉडल के दाम 22 हजार रुपए, फॉक्सवैगन ने 20 हजार रुपए, टोयोटा, स्कोडा और महिंद्रा ने 3% तक दाम और टाटा मोटर्स और होंडा ने 25 हजार रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी से टू- व्हीलर भी कुछ हद तक महंगे हो जायेंगे।

किसानों को मिलेगी फर्टिलाइजर सब्सिडी

नए साल से पूरे देश में किसानों को उर्वरक सब्सिडी सीधे उनके बैंक अकाउंट में मिलेगी। ऐसा करने के पीछे सब्सिडी का दुरुपयोग रोकना है।

सिर्फ 14 राज्यों को छोड़ बाकी पूरे देश में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। जो राज्य इसे लागू करने में पीछे हैं उनमें झारखंड, गुजरात, बिहार शामिल हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV