ईडी की रडार पर आए कांग्रेस के चाणक्य, फ्रॉड केस से जुड़ा नाम

अहमद पटेलनई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के लिए चाणक्य की भूमिका निभाने वाले अहमद पटेल, उनके बेटे फैसल और दामाद इरफान सिद्दिकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर आ गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाला से यह जानकारी देते हुए बताया कि एक कंपनी के 500 करोड़ रुपए बैंक लोन के फ्रॉड के केस में इनका नाम सामने आया है। इसके बाद से ईडी इन दोनों की जांच कर रही है।

अहमद पटेल कांग्रेस के गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं। वह 19 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार भी हैं।

उन्हें गांधी परिवार का काफी करीबी और कांग्रेस का वरिष्ठ रणनीतिकार माना जाता है। ऐसे में 500 करोड़ रुपये फ्रॉड के केस में उनके बेटे और दामाद का नाम सामने आने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बता दें कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के बाद से अहमद पटेल लगातार सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने काफी मुश्किल से अपनी राज्यसभा की सीट बचाई। इसके बाद गुजरात के अंकलेश्वर के सरदार पटेल अस्पताल का मामला सामने आ गया, जहां के संचालकों में एक अहमद पटेल भी रह चुके हैं।

गुजरात एटीएस ने भरूच से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक आतंकवादी उसी अस्पताल में काम करता था। गिरफ्तारी से दो दिन पहले उसने अस्पताल से इस्तीफा दिया था।

(साभार- न्यूज18)

LIVE TV