
नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक की चाफी ग्राम पंचायत के मुसाताल में गुरुवार को एक दुखद हादसे में वायुसेना के दो जवानों, प्रिंस यादव और शाहिल, की डूबने से मौत हो गई। दोनों पठानकोट (पंजाब) एयरफोर्स बेस पर तैनात थे और छुट्टियों में अपने छह दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। इस हादसे ने उनके साथियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

बुधवार को आठ दोस्त, जिनमें चार महिला कर्मी शामिल थीं, नैनीताल के धारी क्षेत्र के सुंदरखाल होटल में रुके थे। गुरुवार को वे चाफी के बेलवागांव में स्थित मुसाताल घूमने पहुंचे। वहां प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर प्रिंस यादव, शाहिल, सौरभ सिंह नयाल और विजेंद्र ने ताल में नहाने का फैसला किया। नहाते समय प्रिंस और शाहिल ताल की गहराई में चले गए और डूबने लगे। सौरभ और विजेंद्र ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दोनों को नहीं बचा सके। हादसे के बाद उनके साथी सदमे में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना मिलने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव ताल से निकाले। सीओ भीमताल प्रमोद साह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एसडीएम केएन गोस्वामी और सीओ साह ने पीड़ित दोस्तों को सांत्वना दी।
पुलिस के अनुसार, मुसाताल में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन पर्यटक अक्सर इनकी अनदेखी कर देते हैं। सीओ साह ने चेतावनी दी कि नदी और ताल में नहाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।