सावन से पहले शिव भक्तों पर “ऑपरेशन सिंदूर” का क्रेज ,पहली पसंद बनी ऑपरेशन सिंदूर टी-शर्ट

सावन महीने की शुरुआत से हो रही है, माना जा रहा है इस साल कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों का जोश अधिक देखने को मिलेगा ।

प्रयागराज : पूरे देश मे सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। माना जा रहा है इस साल कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों का जोश अधिक देखने को मिलेगा । ऐसे में बाजारों में केसरिया अपना रंग जमने लगा है ।संगम नगरी प्रयागराज में कावड़ियों में उत्साह भरने के लिए “भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर” टी शर्ट के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो युक्त टी-शर्ट अभी से ही खूब बिक रही हैं। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान से हुए युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के शूरवीरों ने पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दी जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर उठी और अब सावन महीने में कांवड़ियों के लिए खास तौर पर भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट की धूम है। संगम नगरी के दारा गंज क्षेत्र मे बिक रही इन टी-शर्ट पर अनोखा संगम भी देखने को मिला है। टी शर्ट में फाइटर जेट प्लेन ,भगवान शिव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है।

दुकानदार आनंद जायसवाल का कहना है कि खास तौर पर इस बार ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट को मंगवाया गया है क्योंकि संगम तट पर पूरे महीने लाखों की संख्या में कांवड़िये आएंगे और भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर की टी-शर्ट को खूब पसंद करेंगे इसके साथ ही साथ बाबा बुलडोजर की भी शर्ट है जिसमें योगी आदित्यनाथ की भी तस्वीर लगी हुई है । अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हो रही कार्रवाई के बाद बुलडोजर शर्ट की भी धूम है उधर ग्राहकों की बात माने तो अभी से ही शिव भक्त ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट को अधिक पसंद कर रहे हैं एक तरफ दुकानदार कहना है कि सबसे अधिक ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट पिछले दो दिनों में बिक रही है ऐसे में उनको दो दिन के अंतराल में ही हजारों टीचरों का ऑर्डर फिर से देना पड़ा हैं। शिव भक्त ग्राहको की बात माने तो वह भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट को पहन करके कावड़ यात्रा करने पर गौरवान्वित महसूस करेंगे ।

LIVE TV