स्पेन के अटॉर्नी जनरल का ब्यूनस आयर्स में निधन

अटॉर्नी जनरलमैड्रिड| स्पेन के अटॉर्नी जनरल जोस मैन्युएल माजा मार्टिन का अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया। स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो रजॉय ने इसकी पुष्टि की।

ब्यूनस आयर्स में अटॉर्नी जनरल की किडनी का इलाज चल रहा था।

फर्जी फोटो से भारत को बदनाम करने की साजिश हुई नाकाम, डिलीट हुआ पाक का डिफेंस अकाउंट

रजॉय ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा, “सार्वजनिक अभियोजक जोस मैन्यूएल माजा मार्टिन का निधन हो गया है। मैं देश के लिए उनकी सेवा के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”

गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, 36 रणबांकुरों को मिला मैदान मारने का मौका

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जोस (66) की किडनी में संक्रमण था और इसी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा था।

वह मधुमेह से भी जूझ रहे थे।

LIVE TV