गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, 36 रणबांकुरों को मिला मैदान मारने का मौका
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इनमें 19 नए चेहरे और बाकी 2012 के चुनाव में पराजित चेहरे शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व ने तीन मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 106 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
मालूम हो कि, गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है। इसके अलावा गुजरात में पहले चरण के लिए नौ दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे।
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम तय करने पर होगी चर्चा
भाजपा की पहली लिस्ट में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है उनमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। वहीँ राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी भावनगर पश्चिम से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
टिकट कटने पर मचा सियासी घमासान
भाजपा में कई लोगों के टिकट कटने की वजह से घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी प्रवक्ता आईके जडेजा को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने जडेजा को टिकट देने की मांग के साथ बीजेपी दफ्तर पर हल्ला बोल दिया।
बड़ी तादाद में बीजेपी समर्थक गुजरात बीजेपी के मुख्यालय कमलम पहुंचे और अमित शाह की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया। वहीँ पाटीदार को मनाने के लिए वढवान से बीजेपी ने पाटीदार नेता धनजी भाई को टिकट दिया है। वहीं अब क्षत्रिय समाज बीजेपी से नाराज हो गया।
मूडीज रेटिंग पर मनमोहन का धाकड़ बयान, कहा- अर्थव्यवस्था अभी भी जर्जर, भ्रम में न रहे एनडीए
क्षत्रिय समाज के लोगों ने ‘भाजपा हाय हाय और वंदे मातरम्’ के नारे लगाते हुए बीजेपी दफ़्तर को घेर लिया। वढवान से आइके जडेजा को टिकट ना मिलने से उनके समर्थक बेहद नाराज़ हैं।