मेयर की गिरफ्तारी के बाद रुड़की में तनाव, भाजपा पार्षद से मारपीट का है आरोप

रुड़की। मेयर यशपाल राणा की गिरफ्तारी के बाद रुड़की में माहौल तनावपूर्ण है। उनपर आरोप है कि उन्होंने भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला किया है। मेयर पर लगे आरोपों के चलते पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया था।

मेयर

मेयर की गिरफ्तारी की खबर आग की तरफ फ़ैल गई, जिसके बाद से ही उनके समर्थक कोतवाली पहुंचने लगे। कोतवाली के बाहर मेयर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस के द्वारा बल लगाकर गेट के अंदर समर्थकों का प्रवेश रोका गया।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री अब बनेंगे ‘शिक्षक’, बच्चों के यूनिट टेस्ट की करेंगे समीक्षा

कोतवाली पहुंचे कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने मेयर को जमानत दिए जाने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि मेयर पर एक तरफ़ा कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-सदन में कट्टर हिन्दू बने सीएम योगी, ईद मनाने को लेकर दिया शानदार जवाब

वहीं एसपी देहात मणिकांत मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। बाद में कांग्रेसियों की ओर से तहरीर दिए जाने की बात कही गई और हंगामा शांत हुआ।

देखें वीडियो:-

LIVE TV