सदन में कट्टर हिन्दू बने सीएम योगी, ईद मनाने को लेकर दिया शानदार जवाब
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार के दिन विपक्ष को आड़े हाथों लिया। सीएम योगी सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर संबोधन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर हमला बोल दिया। साथ ही उन्होंने यहां उन्होंने उस प्रश्न का जिक्र किया, जिसमें उनसे दीवाली और होली के बाद ईद मनाने की जगह के बारे में पूछा गया था।
पंचायती फरमान से इंसानियत शर्मसार, पहले पिलाई पेशाब फिर…
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार को करीब 11 महीने का वक्त हो चला है। लेकिन इतने समय में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ।
होली का जिक्र करते हुए वे बोले कि इस बार जुमा(शुक्रवार) और होली एक ही दिन पड़ा। हमने जुमें को दो घंटे आगे बढ़ा दिया। और कहा पहले होली मनाएं।
खबरों के मुताबिक़ यूपी सीएम योगी ने कहा कि हमने सभी पुलिस लाइन और थानों में हमने जन्माष्टमी मनाना शुरू किया।
यूपी के उपचुनाव में सपा-बसपा ‘तालमेल’ का लिटमस टेस्ट
उन्होंने कहा कि जब एक पत्रकार ने हमसे पूछा कि आपने दीवाली अयोध्या और होली मथुरा में मनाई तो ईद कहां मनाएंगे।
योगी बोले कि मैंने साफ कहा कि मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता और इसका मुझे गर्व है। लेकिन शांतिपूर्वक ईद मनाने के लिए सरकार सदैव काम करती रहेगी।
वहीं योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि घर मे जनेऊ पहनकर बैठेंगे और बाहर निकलेंगे टोपी लगा लेंगे। अपनी नीति पार्टी तक रखे सपा।
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सपा को अपनी तोड़क नीति अपने पार्टी तक ही सीमित रखनी चाहिए, प्रदेश और देश को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा तो दंडकारी नीति से निपटेंगे। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
हंगामे के दौरान योगी ने कहा कि इस पार्टी के समाजवाद से सबसे ज्यादा राम मनोहर लोहिया की आत्मा आहत हो रही होगी।
समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि अब इनकी पार्टी ‘बहुजन समाजवादी पार्टी’ बन गई है।
राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए योगी ने अपनी पार्टी की उपलब्धि भी गिनवाई। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने अब नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में सरकार भाजपा ने बनाई है, कांग्रेस की ओर संबोधित करके कहा वह लोग हमें सिखा रहे हैं, जबकि आपका खाता भी नहीं खुला है।
सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि 2016-17 अखिलेश सरकार ने एक भी गरीब को घर नहीं दिया, लेकिन हमारी सरकार ने पिछले 11 महीनों में 8 लाख 85 हजार मकान गरीबों को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 65 लाख बिजली कनेक्शन दिया, 34 लाख शौचालय उपलब्ध कराए। हाल ही में हुए निवेश समिट के बारे में उन्होंने कहा कि 4 लाख 67 हजार के निवेश का प्रस्ताव आया है, अगर सपा-बसपा की दोनों सरकार को मिला दिया जाए फिर भी इतना नहीं आया होगा।
कई सारी योजनाओं पर सपा सरकार ने रोक लगा दी थी क्योंकि लेनदेन नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जिस तरह का दृश्य दिखा वह अत्यंत अशोभनीय था। यह दृश्य राजनीतिक दलों का चेहरा प्रदर्शित करती है, जो लोकतंत्र का ढोंग तो करती है लेकिन चेहरा कुछ और है।
योगी ने कहा कि एक झूठ को 100 बार बोलने से वो सच नहीं होगा, लेकिन 100 बार झूठ बोलने से 16 मार्च को घटना हुई थी।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सच स्वीकार न करने की कसम खाई है। अगर सपा ने प्रदेश में किसानों के बारे में युवाओं के बारे में कुछ किया होता तो आपको विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता, अगला चुनाव आते-आते वहां की भी स्थिति नहीं रहेगी।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदली है। वो तस्वीर जो समाजवादी सरकार में धुंधली हो गई थी। उसे साफ़ करने का काम भाजपा कर रही है।
सपा राज में अपराध को बढ़ावा दिया गया। राजनीति का अपराधीकरण किया गया। सीएम आवास पर बुलाकर अपराधियों को सम्मानित किया गया। थानों को गिरवी रख दिया गया।
योगी ने बताया कि पहली बार आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया गया, 549 रुपये का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है, जिसके बाद 2 लाख मीट्रिक टन खरीद की गई।
1 अप्रैल से प्रदेश में ई-आफिस लागू किया जा रहा है, 1994 में एक नोटिफिकेशन जारी हुआ किसानों को ट्यूबवेल नहीं दिया जाएगा। जिसे हमने हटा दिया था।
वहीं गन्ना किसानों और चीनी मीलों की और ध्यान खीचते हुए योगी बोले- किसानों का 25 हजार करोड़ का भुगतान बाकी था, चीनी मिलें औने-पौने दाम पर बेची गई थीं, जबकि हमने चीनी मिलें शुरू की।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने 119 चीनी मिलें हमने चलाई है, ऐसा लगता था सरकार न चल रही हो बल्कि लुटेरा बैठा है। हमने 15 हजार 30 करोड़ का भुगतान कल तक कर दिया था। इस वर्ष खाद्यान का रिकार्ड उत्पादन हुआ, धान 143।96 मीट्रिक टन का उत्पादन हुआ। 5500 सौ क्रय केंद्र हमने स्थापित किये हैं, 43 लाख मीट्रिक टन का क्रय पहली बार प्रदेश में हुआ है।
देखें वीडियो :-