लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा सुप्रीमो, योगी के बन्दर भगाने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ पर कही ये बात

रिपोर्ट- अनुभव शुक्ला

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला लगातार जारी है। आज लगातार तीसरे दिन अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव का साफतौर पर कहना है कि ये सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है।

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव इन दिनों पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। हर दिन पार्टी संगठन के किसी ना किसी प्रकोष्ठ की बैठक कर चुनाव से पहले अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज पार्टी दफ्तर में सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इस दौरान भी अखिलेश यादव के निशाने पर केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार रही।

अखिलेश यादव ने कहा कि रूपया दिनों दिन नीचे जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इसका सीधा असर आम लोगं पर पड़ रहा है।

वहीं सीएम योगी के कल शिक्षकों के विरोध पर दिये बयान पर उन्होंने कहा कि जब सीएम बंदर भगाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने का सुझाव देते हैं, तो फिर क्या कहा जाए।

यह भी पढ़ें:- सपा के पूर्व विधायक से रंगदारी की मांग, पत्र को पढ़कर उड़े प्रशासन के होश

वहीं आज ‘भारत बंद’ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय किसी के साथ नहीं होना चाहिए। लेकिन बीजेपी लोगों को लड़ाने में लगीं है।

यह भी पढ़ें:- टूटा दुखों का पहाड़… मकान गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

वहीं हार्दिक पटेल के अनशन पर कहा कि वो युवा नेता हैं। और ऐेस में वो उनसे अपील करेंगे कि अपना अनशन तोड़कर वो 2019 के चुनावों में जुटे। अखिलेश यादव से जब लाइव टुडे ने शिवपाल यादव के कल के बयान को लेकर सवाल किया तो अखिलेश यादव इसके जवाब से बचते नज़र आये।

देखें वीडियो:-

LIVE TV