सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, यहां से हैं सांसद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उतारने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी विधान सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस चुनाव में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री आमने-सामने मैदान में लड़ेंगे। अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के ऐलान के बाद अब अखिलेश यादव ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है। फिलहाल किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे इस पर मंथन जारी है।

फिलहाल, अखिलेश यादव आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं और विधानसभा चुनाव में किस सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे, इस पर फैसला होना बाकी है। खुद अखिलेश ने भी बीते दिनों कहा था कि अगर पार्टी तय करेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव पूर्वांचल या मध्य यूपी के किसी सीट से तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश आजमगढ़, गाजीपुर, सैफई या मैनपुरी विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ऐलान हो चुका है कि वह गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। योगी आदित्यनाथ भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इधर, जयंत चौधरी को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ लोक सभा सीट से सांसद है। अखिलेश साल 2000 में पहली बार कन्नौज लोक सभा सीट से चुनाव जीतकर संसद के निचले सदन यानी लोक सभा में पहुंचे थे। 2004 और 2009 के आम चुनावों में भी उन्होंने कन्नौज से जीत दर्ज की और लोकसभा पहुंचे। साल 2012 में जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्हें कन्नौज लोक सभा सीट से इस्तीफा देना पड़ा। मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव विधान परिषद के सदस्य बने थे।

उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी। यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

LIVE TV