जल्द ही दिखने लगेंगे बूढ़े, अगर करवाएंगे बार-बार वैक्सिंग

सुंदर और चमकदार दिखना हर लड़की चाहती है। उसपर अगर स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेस पहनने को मिल जाए तो क्या कहने। लेकिन यह सभी कपड़ें पहनने के लिए आपको अपने शरीर के अनचाहें बालों को निकालने की आवश्यकता होती है। घर में आप हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं उससे शरीर को काफी नुकसान होता है। इसलिए वैक्सिंग करवाना सभी को आसान नजर आता है। लेकिन इसके फायदों के साथ – साथ इसके नुकसान भी हैं।

वैक्सिंग

टाइटनेस स्किन

अगर आप रोज वैक्सिमंग मतलब कि अगर आप हमेशा शरीर के बाल हटवाते है जो इसकी सीधा असर आपके शरीर की स्किन पर पड़ता है। इससे शरीर की स्किन ढीली हो जाती है। साथ ही आप समय से पहले से बूढ़े नजर आने लगते हैं। अगर आपको अपनी स्किन की टाइटनेस बना के रखनी है तो आप कभी-कभी वैक्स का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: प्राकृतिक खजानों की खान है बिहार का जिला, जानें क्या है खास

स्किन इंफेक्शन

बार-बार वैक्सिंग करने से आपको त्वचा का इंफेक्शन भी हो सकता है। अगर पार्लर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है या घर पर वैक्सिंग में अगर आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखती हैं, तो आपको स्किन इंफेक्शन हो सकता है। वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स, तैलिया आदि में हानिकारक बैक्टीरिया छिपे हो सकते हैं। इसलिए वैक्सिंग के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संवेदनशील त्वैचा के लिए, एलर्जी की प्रतिक्रिया बहुत ही आम होती है। अगर आप इस तरह का कुछ अनुभव करते हैं तो जल्दीख से जल्दत डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: … तो इन कारणों से बच्चें को ब्रेस्टफीडिंग की आदत छोड़ने में हो रही है परेशानी

काली पड़ सकती है त्वचा

वैक्सिंग कराने से स्किन का वह हिस्सा कई बार शरीर के बाकी हिस्सों से अलग नजर आने लगता है। कई बार तो शरीर में सूजन भी आ जाती है। शरीर सी प्राकृतिक सुंदरता कहीं खो जाती है। इतना ही नहीं वैक्सिंग कराने के कारण शरीर में लाल रंग के निशान भी पड़ जाते हैं। वैक्सिंग करवाने से शरीर के सेल्स भी नष्ट हो जाते हैं।

 

LIVE TV